T20 WC 2022: ICC confirms 4 teams qualify for super 12 round of T20 WC 2022 | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-26 332



The T20 World Cup has started from 17 October where the preliminary matches were played for the qualification round, in which 4 teams made their place in the Super 12 including Sri Lanka, Bangladesh, Scotland and Namibia. But the 2021 World Cup is not even over and big news has come out about such 2022 World Cup which is very shocking. Let us tell you that the 2022 World Cup will be played in Australia. For which some teams of Super 12 have already been announced.

टी20 विश्व कप की शुरुवात 17 ऑक्टोबर से हुई है जहा शुरुवाती मुकाबले क्वालिफिकेशन राउंड के लिए खेले गए थे जिसमे 4 टीमों ने सुपर 12 में अपनी जगह बनाई जिनमें श्री लंका, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और नामीबिया का नाम शामिल है। मगर 2021 का विश्व कप समाप्त भी नहीं हुआ है और ऐसे 2022 के विश्व कप को ले कर बड़ी खबर सामने आई है जो बेहद चौकाने वाली है। बता दे की 2022 का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। जिसके लिए अभी से ही सुपर 12 की कुछ टीमों की घोषणा कर दी गई है।

#T20WorldCup2022 #Super12Teams #ICC